खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कसया /कुशीनगर । मंगलवार को कसया की एफएसटी टीम ने एक बाइक से अवैध रुप से ले जा रहे कुल 05 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में गठित एफएसटी टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में एफएसटी कसया टीम के प्रभारी मजिस्ट्रेट मजरुल हक पुलिस टीम के उ0नि0 विपिन सिंह, हे0का0 कमलेश यादव, का0 अतुल कुमार के साथ सपहा रोड ग्राम भरौली के पास आने जाने वाले वाहनों को चेकिंग कर रहे थे कि उसी दौरान एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से आ रहा था जिसको रोककर चेकिंग की गई तो उसके पास के नीले बैग से नगद कुल 5 लाख रुपया बरामद हुआ। पूछने पर युवक ने अपना नाम सऊद अहमद बताया जो की थाना कसया के सन्तगणीनाथ नगर नरायनपुर वार्ड न0 14 का रहने वाला है। युवक से बरामद रुपये के सम्बन्ध मे वैध कागजात मांगा गया तो मौके पर नही दिखाया। चूंकि लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 के दृष्टिगत अचार संहिता लागू है, उच्चाधिकारी गण को अवगत कराते हुए 50 हजार रुपये से अधिक नगद राशि बरामद होने के कारण उक्त रुपयों को जब्त कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
