Breaking News

नेहरू युवा केंद्र द्वारा खेलकूद कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्ट शालू तिवारी

मिश्रिख सीतापुर / नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा के निर्देशन पर ब्लाक मिश्रित में खेलकूद स्तरीय‌ प्रतियोगिता का आयोजन सैनिक फिजिकल प्वाइंट पावर हाउस मिश्रित के निकट मैदान में सम्पन्न हुआ । जिसमे एथेलेटिक्स वर्ग में ऊंची कूद लंबी कूद , दौड़ पुरुष वर्ग 800 व 1600मीटर तथा महिला वर्ग 400 मीटर एवं दूसरे दिन बालीबाल,कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर कार्यक्रम का समांपन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मयंक शेखर शुक्ल व हिमांशू व्दारा किया गया । आयोजित प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका में सैनिक फिजिकल के संचालक गौरव त्रिवेदी रहे। कबड्डी में मिश्राखेड़ा टीम प्रथम व बहुती द्वितीय स्थान पर रही , 400 मीटर महिला वर्ग आकांक्षा द्वितीय काजल मौर्या व तृतीय रेनू रही । वहीं पुरुष वर्ग 1600 मीटर प्रथम हृदेश तथा 800 मीटर में आलोक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद में अवनीश , विपिन तथा प्रिंस विजेता रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जसरथपुर की रिमझिम शर्मा सहित क्षेत्र के सभी वरिष्ठजनों का सहयोग किया ।

About Author@kd

Check Also

किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान

  ख़बर दृष्टिकोण मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जैतीखेड़ा गांव मे किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी …

error: Content is protected !!