खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़ लाखो रूपये कीमत की ज्वैलरी व एक लाख रूपये नगदी चोरी कर लिए | नौकरानी और पड़ोसियों की सूचना पर घर वापस लौटे पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे लिखित शिकायत की है | शिकायत पर छानबीन के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

कृष्णा नगर क्षेत्र के गंगाखेड़ा कनौसी मे विकाश श्रीवास्तव पुत्र दिनेश कुमार श्रीवास्तव अपनी पत्नी दिशा श्रीवास्तव एवं सात वर्षीय पुत्री व 11 माह के मासूम बेटे के साथ रहते है | पीड़ित के अनुसार वह बीते 25 अप्रैल को घर में ताला बंद कर पत्नी व बच्चो के साथ मासूम बेटे का मुंडन संस्कार कराने अपने पैतृक गाँव गौरा जनपद प्रतापगढ़ गए थे | घर के मुख्य द्वार की एक चाभी नौकरानी के पास साफ सफाई के लिए दे गए थे | शनिवार सुबह जब नौकरानी घर की सफाई करने पहुंची तो कमरों का ताला टुटा देख शोर मचाने लगी और आसपास पड़ोसियों को जानकारी दी | पडोसी से सूचना मिलने पर जब विकास दोपहर समय घर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है आलमारी का लॉकर खुला पड़ा है जिसमे रखा एक लाख रूपये नगद तीन मंगलसूत्र एक करीब ढाई लाख कीमत का सोने का चेन अंगूठी पायल आदि सामान चोरी हो चूका था जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी और कृष्णा नगर थाने पर पहुँच लिखित शिकायत की है | पुलिस ने जाँच के बाद शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
