खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
तमकुहीराज /कुशीनगर । शुक्रवार को थाना तमकुहीराज पुलिस ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्ता मन्जू के विरुद्ध जब्तीकरण संबंधित धारा 14/1 के तहत कार्यवाही की। तमकुहीराज प्र0नि0 अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के थाना कोतवाली हाटा के अंतर्गत पिपरा कपूर निवासी मन्जू पत्नी इमानदार द्वारा अवैधानिक कृत्यो से अर्जित सम्पत्ति से एक वाहन पिकअप संख्या यूपी 57 एटी 9075 एलएक्स महेन्द्रा मौजिक कीमत लगभग बारह लाख रुपये तथा गोवध नि0अधि0 व पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित एक वाहन पिकअप सं0 यूपी 52 एटी 7215 महेन्द्रा बोलेरो कीमत लगभग चौदह लाख रूपये को धारा उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 के अन्तर्गत जब्त कर लिया गया।
