पैदल मार्च निकाल जताया विरोध, कैंडल जला दी दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | सीतापुर जनपद में पत्रकार को गोली मार हत्या कर देने के मामले में क्षेत्रीय पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो चुका है | क्षेत्रीय पत्रकारों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किये है | सोमवार की शाम पीजीआई क्षेत्र के ट्रामा टू पर एकत्र हुए सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय पत्रकारों ने हाथो में न्याय के मांग की तख्ती ले और दिवंगत पत्रकार की फोटो प्रतिमा ने पैदल ही शांतिपूर्ण तरीके से पदयात्रा निकाला गया जो पीजीआई अस्पताल गेट से होते हुए पुनः चौराहे पर आकर समाप्त हुआ | जहाँ क्षेत्रीय पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ व कैंडल जला श्रद्धांजलि दी | इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सरोज सिंह ने कहा कि अपने निष्ठापूर्ण कार्य के दौरान सच्चाई लिखने पर जिस प्रकार सरेराह गोली मारकर कर हत्या कर दिया गया इससे कार्य के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उत्पन हो गया है इस मामले को मुख्यमंत्री संज्ञान ले इस प्रकार से निर्मम हत्या करने वाले हत्यारो को फांसी की सजा दी जाए और इस पीड़ा से गुजर रहे परिवार को आर्थिक सहायता की जाए | इस दौरान शिवा मिश्रा, निशिकांत त्रिवेदी, विनय तिवारी, ज्ञान अग्निहोत्री, , करुणा शंकर दीक्षित, मुकेश द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के पत्रकार मौजूद रहे।
