खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित/ सीतापुर । तहसील क्षेत्र के किसानों का गेहूं उचित मूल्य पर खरीदने के लिए कस्बा मिश्रित के कुतुब नगर रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी में सरकारी गेहूं क्रय केंद्रो संचालन किया जा रहा हैं । इस मंडी में पीसीयू एक , पीसीएफ एक , आईएफसी 4 , एफसीआई 1 कुल 7 गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन किया जा रहा है । बीपैक्स मंडी समिति मिश्रित के सचिव अशोक कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनका भी केंद्र नवीन गल्ला मंडी में ही संचालित हो रहा है । इस केंद्र पर कुल 48 कुंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है । जिसमें करमसेपुर निवासी ललित मिश्रा का 72 घंटे के अंदर भुगतान भी आ चुका है । इस नवीन गल्ला मंडी में संचालित सातों गेहूं क्रय केद्रों पर अभी तक कुल 26 सौ 4 कुंतल की खरीद की जा चुकी है । मंडी समिति के बाबू विश्वास वाजपेई ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों से बराबर संपर्क किया जा रहा है । समय से लक्ष्य के अनुरूप खरीद पूरी कर ली जाएगी ।