ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां कस्बे में रविवार की रात एल्युमिनियम पोल लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद हाइवे की एक पटरी पर पलट गयी।जिसके बाद डीसीएम में लदे सारे पोल हाईवे पर बिखर गये ओर लखनऊ से रायबरेली जाने वाली एक पटरी पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम में फंसे घायल चालक को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी भेजा।पुलिस ने हाइवे की मेंटिनेश टीम को क्रेन समेत मौके पर बुलाकर डीसीएम समेत सारे पोलो को हाइवे की पटरी से हटवाकर यातायात बहाल कराया। मोहनलालगंज के कनकहा गांव निवासी चालक राहुल (28 वर्ष) रविवार की देर रात डीसीएम में लखनऊ से एल्यूमिनियम के पोल लदाकर रायबरेली जा रहा था,जैसे ही वो डीसीएम लेकर निगोहां कस्बे में पहुंचा ही था कि तभी डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी ओर सारे पोल हाइवे की एक पटरी पर बिखरने से यातायात बाधित हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम के अंदर फंसे चालक को बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी भेजने के साथ ही हाईवे की मेंटिनेश टीम को क्रेन समेत मौके पर बुलवाकर बहन डीसीएम समेत बिखरे पोलो को हटवाकर बाधित यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया डीसीएम हाइवे पर पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर हाईवे टीम की मदद से डीसीएम व बिखरे पोलो को हटवाकर यातायात शुरू कर दिया गया था।डीसीएम में फंसे घायल चालक को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया था।