खबर दृष्टिकोण
मिश्रित /सीतापुर। ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर केन्द्र और प्रदेश सरकार ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए है । परन्तु मिश्रित ब्लाक में दूसरी जगहों से स्थानांतरित होकर आए कई ग्राम विकास अधिकारी ब्लाक कार्यालय के ठीक सामने स्थित रीजेंसी पब्लिक स्कूल के पीछे मोहल्ला शंकर नगर में किराए का आवास लेकर संयुक्त रूप से अपना कार्यालय संचालित करते हुए खंडविकास अधिकारी को खुले आम मुंह चिढ़ा रहे हैं । आपको बता दें कि प्राइवेट आवास को लेकर कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करने वाले इन ग्राम पंचायत सचिवों को जो ग्राम पंचायतें ब्लाक कार्यालय द्वारा आवंटित की गई हैं । उनकी दशा और दिशा दोनों बदहाल स्थिति में हैं । ग्रामीण विकास को तरस रहे हैं । इन सचिवों की कार्य शैली के आगे ग्राम प्रधान भी लाचार नजर आ रहे हैं । कई ग्राम प्रधानों ने विकास कार्य कराना ही बंद कर दिया है । और ब्लाक प्रधान संघ के माध्यम से इन पंचायत सचिवों की मनमानी कार्य शैली के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करके यहां से स्थानांरित किए जाने की मांग कर सकते है । पंचायत सचिव संदीप कुमार , विनीत कुमार , मयूरेश राय आदि ने ग्राम गुफ्फा पुरवा में प्राइवेट रूम लेकर अपना कार्यालय बना लिया है । इसी कार्यालय में ग्राम प्रधानों को बुलाकर पता नहीं कौन से गुल खिलाते हैं । जो इनकी ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करके ही देखा जा सकता है ।