रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई/जालौन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है। इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को डीएम के निर्देश पर 6 जनवरी से 16 जनवरी तक तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार, इस संबंध में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय मुख्य सेविका एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री / सहायिकाओं को निर्देशित किया गया है कि 6 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेंगे परन्तु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं द्वारा लाभार्थियों को डोर-टू-डोर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण नियमानुसार किया जायेगा। साथ ही जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प में उपस्थित रहकर वैक्सीनेशन में सहयोग एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी / क्षेत्रीय मुख्य सेविकाओं द्वारा वैक्सीनेशन कैम्पों का भ्रमण किया जायेगा। आदेश का पालन तत्काल प्रभाव से कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये।