Breaking News

फैक्ट्री के बाहर लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेंहू की खड़ी फसल, पेड़, दुकानें जलकर राख

 

खबर दृष्टिकोण

सिधौली/ सीतापुर। क्षेत्र में लगी आग से कई बीघे गेहूं की तैयार खड़ी फसल तथा कई आम व युकेलिपटिस के पेड़ जलकर खाक हो गए। पास में मौजूद दो दुकानें जलकर राख हो गई। अन्य दुकानों पर भी आग का असर आया है।लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी देर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताते हैं कि क्षेत्र के बंदरिया बाजार के समीप स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के बाहर लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते गेंहू की खड़ी फसल पेड़, दुकानें जलकर राख कर दी।

कमलापुरुवा मजरा खरवालिया निवासी रामेश्वर पुत्र कमलेश ने बताया कि उसका 18 बीघे तैयार खड़ा गेंहू पल भर जलकर राख हो गया तथा खेत में लगे आम के 12 पेड़ जिसमे कच्चे आम लगे थे जल गए। साथ ही पिपरमिंट मसीन की टंकी भी जल गई। उन्होंने बताया कि गेंहू की फसल एक ही दो दिन में काटने की तैय्यारी थी। उन्होंने ये भी बताया कि लगभग चार लाख का नुकशान हुआ है।

खरवलिया निवासी श्रीराम पुत्र भगंते ने बताया कि उसका 12 बीघे गेहूं व भूसा जल कर राख हो गया तथा यूकेलिपटिस के कई पेड़ जलकर राख हो गए हैं। सड़क किनारे लगी हनीफ व रईस की नाई की दुकान जल गई। घनश्याम की साइकिल को दुकान, कमलेश की पान की दुकान भी आग की चपेट में आ गई जिससे दुकादारों का नुकसान हुआ है। दमकल कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद प्लाईवुड फैक्ट्री के बाहर लगे मलबे के ढेर में लगी आग पर कबू पाया है। फायर स्टेशन प्रभारी विजय बहादुर यादव ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है पर लाखों के नुकसान का अनुमान है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!