Breaking News

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सरोजिनी वाटिका में संदेश वॉल स्थापित की गयी,

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जन सामान्य की शत प्रतिशत भागीदारी, पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सरोजिनी वाटिका में संदेश वॉल स्थापित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, उपजिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, उपजिलाधिकारी महमूदाबाद शिखा शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, आदि अधिकारियों, कर्मचारियों, नए मतदाता एवं मीडिया कर्मियों ने भी संदेश वाल फ्लैक्स पर संदेश अंकित कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा हेल्प डेस्क की व्यवस्था तथा ई0वी0एम0 के प्रति जागरूकता से संबंधित कांउटर भी लगाया गया। जिलाधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेल्पडेस्क पर पहुंचकर जानकारी ली। इसके पश्चात बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वहां पर उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज व अन्य बच्चों से जिलाधिकारी ने वार्ता करते हुये बच्चों से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिये किये जा रहे उपायो की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वोट डालने के लिए सभी को प्रेरित करें ताकि जनपद में शतप्रतिशत मतदान हो। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने परिवारजनों एवं आस-पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मतदान बढ़ाने के लिए प्रत्येक नागरिक जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं उन्हें आकर मतदान करना होगा तभी एक मजबूत लोकतंत्र बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा भी निरन्तर मतदान बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सभी लोग बूथ पर जाये और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!