ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां क्षेत्र के उतरावा मजरा कुर्मिनखेडा गांव में शुक्रवार को किसान रामकुमार वर्मा के खेतो में खड़ी गेहूं की फसल में सदिग्धं परिस्थितियों में आग लग गयी।जिसके बाद देखते ही देखते कुछ देर में गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी ओर कुछ देर में ही पुरी फसल जलकर राख हो गयी।आग के विकराल रूप को देखकर अलग बगल खेतो के किसान सहम गये ओर ग्रामीणो के साथ मिलकर निजी संसाधनो की मदद से आग बुझाने में जुट गये।लेकिन नाकाम रहे.सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से आग पर पुरी तरह काबू पाया गया।आशंका है कि, खेतो के ऊपर से गुजरी हुई हाइटेंशन लाईन से निकली चिंगारी से यह घटना हुई है।आग लगने से किसान की तीन बीघे के करीब गेहू की फसल समेत कई आम व नींबू के पेड़ भी जल गये।राजस्वकर्मियो ने मौके पर पहुंचकर आग लगने से हुयी क्षतिपूर्ति का आकंलन कर मदद के लिये तहसील अधिकारियों को रिपोट सौपी हैं।