दलित पीड़ित की शिकायत पर जातिसूचक गलियां मारपीट एवं धमकी समेत आईटी में मुकदमा दर्ज |
पिटाई करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार असलहा व जिन्दा कारतूस बरामद |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में एक हजार गैंग के सदस्यों द्वारा एक दलित युवक की पिटाई कर पिटाई का वीडियो चार दिन पूर्व इंस्टाग्राम सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ था | वीडियो वायरल होने के उपरांत हरकत में आई आशियाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जातिसूचक गालियां मारपीट धमकी व आईटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर गैंग के दो सदस्यों को अवैध देशी तमंचा एवं जिन्दा कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है |
आशियाना क्षेत्र में बीते चार दिन पूर्व शनिवार रात एक युवक का पिटाई करते हुए रील बना वीडियो वायरल होने पर आशियाना पुलिस ने पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन कॉलोनी सेक्टर पांच निवासी पीड़ित रोहित कुमार रावत पुत्र राजबहादुर की शिकायत पर सचिन तिवारी उर्फ सुख्खी पुत्र स्व श्याम तिवारी निवासी टिकरा नगराम , तुषार शुक्ला उर्फ भज्जी पुत्र स्व ताराचंद शुक्ला निवासी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई एवं अमन सरकार के खिलाफ एससीएसटी मारपीट धमकी समेत आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है | पीड़ित का आरोप है कि बीते 13 अप्रैल की दोपहर करीब 3:30 बजे इन लोगो ने दो पहिया वाहन से पीछा कर उसके पास आये और एक फोन करवाने की बात कह उसपर हमला कर दिया और सड़क पर गिराकर जातिसूचक गलियां देते हुए उसकी पिटाई करने लगे थे पिटाई का वीडियो सुख्खी ने बनाया था और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया शिकायत पर इन लोगो ने जान से मारने की धमकी भी दी थी | इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात देवी खेड़ा मोड़ से कुछ दुरी पर स्कूटी सवार सचिन तिवारी उर्फ सुख्खी एवं तुषार शुक्ला उर्फ भज्जी को गिरफ्तार किया गया है दोनों के पास से दो 315 बोर का देशी अवैध तमंचा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है जिसपर आर्म्स एक्ट की धारा में भी मुकदमा दर्ज कर दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है |
