Breaking News

नवनियुक्त अध्यक्ष का सपाइयों ने सम्मानित किया

 

जनाधार बढ़ाने पर जोर

 

वी॰पी॰ चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ जालौन

 

कालपी जालौन-समाजवादी पार्टी युवजन सभा नगर कालपी के नवनियुक्त अध्यक्ष शोभित गुप्ता की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी को जिताने की रणनीति तैयार की गई।

 

रविवार को नगर के दुर्गा मंदिर चौराहे स्थित वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह के प्रतिष्ठान में कार्यकर्ताओं की बैठक में नगर सपा युवाजन सभा के अध्यक्ष शोभित गुप्ता का सपाइयों तथा समर्थकों के द्वारा फूल मालाओं को पहना कर सम्मान किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नीतियां बनाई है। उससे पार्टी का जनाधार दिनों दिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरी शिद्दत से पार्टी को मजबूत बनाने में योगदान दे। इस मौके पर सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष इरशाद खान, राजकुमार चौरसिया, देवेन्द्र सिंह, कपूर सिंह,सनी विश्वकर्मा, अजहर बाबा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!