जनाधार बढ़ाने पर जोर
वी॰पी॰ चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ जालौन
कालपी जालौन-समाजवादी पार्टी युवजन सभा नगर कालपी के नवनियुक्त अध्यक्ष शोभित गुप्ता की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी को जिताने की रणनीति तैयार की गई।
रविवार को नगर के दुर्गा मंदिर चौराहे स्थित वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह के प्रतिष्ठान में कार्यकर्ताओं की बैठक में नगर सपा युवाजन सभा के अध्यक्ष शोभित गुप्ता का सपाइयों तथा समर्थकों के द्वारा फूल मालाओं को पहना कर सम्मान किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नीतियां बनाई है। उससे पार्टी का जनाधार दिनों दिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरी शिद्दत से पार्टी को मजबूत बनाने में योगदान दे। इस मौके पर सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष इरशाद खान, राजकुमार चौरसिया, देवेन्द्र सिंह, कपूर सिंह,सनी विश्वकर्मा, अजहर बाबा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
