Breaking News

छोहरिया माता मंदिर प्रांगण होगा 80 जोड़ों के शुभ विवाह का साक्षी

 

 

कन्या दान सबसे बड़ा दान: लल्ला बाबा

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

चिनहट।चिनहट क्षेत्र अंतर्गत स्थित छोहरिया माता मंदिर प्रांगण में भागवत कथा के उपरांत मंदिर और ट्रस्ट के अध्यक्ष लल्ला बाबा के अनुसार जैसा कि प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र के दसमीं वाले दिन निर्धन गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह होता है, उसी क्रम में 80 कन्याओं का सामूहिक विवाह मंदिर प्रांगण में वैदिक रीति रिवाज के अनुसार जयमाल तथा हवन पूजन के साथ विधि विधान से संपन्न किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट की तरफ से तथा जन सहयोग से विवाह करने वाले जोड़ों को यथासंभव उपहार स्वरूप आशीर्वाद मंदिर की तरफ से मिलता है। जिसमें बक्सा साइकिल गैस चूल्हा चटाई प्रेस पंखा कुकर इत्यादि सामान विवाह के बंधन में बनने वाले परिवारों को दिए जाते हैं। मंदिर एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष लल्ला बाबा ने बताया की सन 2000 से लगातार 24 वर्ष हो गए हैं निर्धन गरीब परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन चैत्र के नवरात्र में माता रानी के आशीर्वाद से जन सहयोग से छोहरिया माता मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में विवाह के 1 दिन पहले ही से विशाल भंडारे का आयोजन होता है जिसमें श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ होती है जो गिनना मुश्किल है फिर भी लगभग दोनों दिन के भंडारे को मिलाकर 50,000 से ज्यादा लोग मंदिर प्रांगण में भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं जो कि अपने आप में मिसाल है। लल्ला बाबा ने बताया कि इस धरती का सबसे बड़ा दान कन्यादान है जिसमें चिनहट इलाके के ही नहीं बल्कि लखनऊ जिले और उसके आसपास के लोग भी आकर कन्यादान कर सकते हैं जिसमें वह गरीब परिवारों की उपहार स्वरूप आर्थिक मदद करके दान भी कर सकते हैं। विशेष सहयोगी के रुप में कार्यक्रम में डॉ उपेंद्र शर्मा, समाजसेवी संदीप सिंह रिंकू, समाजसेवी प्रदीप सिंह बबलू, गोमती नगर व्यापार मंडल के चेयरमैन, पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद आलम सलमानी, प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष अमित राज यादव, अशोक यादव, राम नरेश यादव, देवी प्रसाद यादव, सिराज अहमद, यार हुसैन, शैलेंद्र पांडेय, विनोद तिवारी, रवि सिंह देवा रोड तथा आशीष लाला इस्माइल गंज, विजय सिंह यादव, सफीक बाबा, लाला फल वाले,समेत सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों का विशेष सहयोग रहता है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!