(मोहनलालगंज के धनवारा गांव में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुये विवाद के बाद नाराज डीजे संचालक ने साथियो संग मिलकर बाइक सवार दम्पत्ति को रास्ते में रोककर पीटा)
(पीड़ित दम्पत्ति की लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर नही दर्ज किया मुकदमा)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव में बीते बुद्ववार को वैवाहिक कार्यक्रम मे डीजे पर डांस के दौरान गाना बजाने को लेकर हुये विवाद के बाद नाराज डीजे संचालक ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर कार्यक्रम निपटाकर बाइक से वापस घर जा रहे दम्पत्ति को डेहवा मोड़ के पास जबरन रोककर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।लहूलूहान हालत में दम्पत्ति ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बजाय जांच की बात कहकर चलता कर दिया।
मोहनलालगंज के धनवारा गांव निवासी श्याम के बेटे रोशन का बुद्ववार को तिलक था,जिसमें शामिल होने के लिये बहनोई कल्लू निवासी मस्तीपुर व भांजा अनूप अपनी पत्नी माही के साथ आया था,देर रात डीजे में डांस करने के दौरान गाना बदलने को लेकर अनूप का डीजे संचालक से विवाद हो गया ओर मारपीट शुरू हो गयी,हालाकि मौके पर मौजूद लोगो ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया।अनूप का आरोप है रात्रि एक बजे के करीब वो मामा के घर से कार्यक्रम निपटाकर बाइक से पत्नी माही संग अपने घर जा रहा था तभी डेहवा गांव के सैय्यद बाबा मोड़ पर दो बाइको से आये डीजे संचालक व उसके आधा दर्जन साथियों ने उसकी बाइक जबरन रोक ली ओर नीचे उतारकर लाठी डंडो व लात घूसो से बुरी तरह पिटाई करने लगे,पत्नी माही ने बचाने का प्रयास किया तो उसकी भी पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी बाइको पर सवार होकर मौके से भाग निकलें।जिसके बाद घायल अवस्था में पत्नी माही संग कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पुलिस ने घायल दम्पत्ति को इलाज के लिये अस्पताल भेजा।पीड़ित अनूप का आरोप है इलाज कराकर गुरूवार को वापस लौटा तो पुरा दिन कोतवाली में बैठा रहा लेकिन पुलिस ने आरोपियो पर मुकदमा नही दर्ज किया ओर जांच की बात कहकर चलता कर दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित दम्पत्ति ने शिकायत की है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।