ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।गोसाईगंज के भट्ठी बरकतनगर गांव निवासी कुलदीप द्विवेदी ने बताया वो भाजपा कार्यकर्ता है,15अप्रैल को केन्द्रीयमंत्री व भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर की गांव में होने वाली मीटिंग के लिये शुक्रवार को अपने घर के सामने मैदान साफ करा रहे थे तभी पड़ोस में रहने चाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सोनू श्रीवास्तव,नीरज ,ललित,गुड्डू मौके पर आ धमके ओर मीटिंग ना होने देने की बात कहते हुये गाली-गालौज करने लगे।पीड़ित कुलदीप ने बताया विरोध जताते हुये उक्त सभी की दबंगई का वीडियो बनाना शुरू किया तो मोबाइल छीन लिया ओर मारपीट करने लगे,किसी तरह खुद को छुड़ाकर अपने घर के अंदर भागा तो ईट गुम्मे लेकर आ धमके ओर उसकी व पूरे परिवार की पिटाई करते हुये भाजपा की मीटिंग कराने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकलें।पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता कुलदीप ने बताया पीड़ित परिजनो संग गोसाईगंज थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपियो पर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय उसका व कुछ एक आरोपियो का शांतिभग में चालान कर चलता कर दिया।पुलिस की कार्यवाही से नाराज पीड़िता कुलदीप ने केन्द्रीयमंत्री समेत भाजपा नेताओ से पूरे मामले की शिकायत की हैं।इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी से पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही ना करने के बारे में पुछा गया तो दोनो पक्षो में मारपीट की बात कहते हुये शांतिभंग में दोनो पक्षो का चालान किये जाने की बात कहते हुये पल्ला झांड लिया।