खबर दृष्टिकोण लखनऊ | गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल अधेड़ का सहारा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गया | अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
गोमती नगर विस्तार थाना प्रभारी सुधीर अवस्थी के मुताबिक थाना क्षेत्र में रहने वाले मृतक रामछवि गुप्ता(51) बीते 28 जुलाई को अपनी स्कूटी से निजी काम से निकले थे कि रास्ते में सेक्टर 1 के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसे इलाज के लिए परिजनों ने सहारा अस्पताल में भर्ती कराया था वहीं अस्पताल में इलाज दौरान रविवार तड़के अधेड़ की मौत हो गई | अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |
