खबर दृष्टिकोण
मिश्रित /सीतापुर।महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर चौरासी कोसी होली परिक्रमा मेला चल रहा था । इस धार्मिक मेले में देश के कोने कोने से लाखों संत महंत व परिक्रमार्थी परिक्रमा करने आए थे । जो कस्बा मिश्रित से लेकर आस पास के गांवो में टिकासन लगाकर पांच दिनों तक मिश्रित का पंच कोसी परिक्रमा किया था । वर्तमान समय यह होली परिक्रमा मेला समाप्त हो गया है । परन्तु यहां पर आए लाखों परिक्रमार्थी तमाम प्रकार की गंदगी छोड़ कर चले गए हैं । फिर भी नगर पालिका परिषद नैमिषारण्य में तैनात अधिशासी अधिकारी व ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम प्रधानों द्वारा अभी तक साफ सफाई तक नही कराई गई है । कीट नाशक दवाओं का छिड़काव नही कराया गया है । जब कि वर्तमान समय संचारी रोग चल रहे है । कस्बा मिश्रित से लेकर आस पास के गांव मिश्रित देहात व जसरथपुर में फांगिंग और कीट नाशक दवाओ का छिड़काव न होने से मच्छरों का काफी प्रकोप बढ़ गया है । इस गंदगी के चलते ग्रामीणो में डेगू , मलेरिया जैसी वायरस जन्य बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है ।
