खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक एटीएम बुथ के भीतर एक जालसाज ने धोखे से एक युवक का एटीएम कार्ड बदल खाते से 75 हजार रुपये निकाल लिए । फोन पर रूपये निकलने का मैसेज आने पर पीड़ित ने परिजनों संग स्थानीय थाने में शिकायत की है।
कृष्णा नगर क्षेत्र के जाफर खेडा बाराबिरवा निवासिनी शकुन्तला देवी पत्नी दिलीप गौतम के अनुसार बीते 5 अप्रैल की रात्रि करीब 8.30 बजे उनका बेटा अमन कृष्णा बाराबिरवा कानपुर रोड पर केनरा बैंक शाखा के एटीएम से पैसा निकालने गया था। आरोप है कि एटीएम बुथ के भीतर खड़े युवक ने उनके बेटे से पैसे निकालने की बात पूछते हुए पैसा नहीं निकलने पर स्टेटमेंट चेक करने की बात कहा जिसके झांसे में उनका पुत्र आ गया और स्टेटमेंट निकालने दौरान जालसाज ने उनके बेट को बातो में उलझा धोखे एटीएम कार्ड बदल लिया | उसी रात्रि उनके मोबाईल फोन पर 8.30 से 9.00 के बीच कई बार में खाते से 75 हजार रूपये निकलने का मैसेज आया। जिसपर उन्हें अपना एटीएम कार्ड बदल जाने का पता चला। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर फुटेज आधार पर जालसाज की तलाश में जुटी है |