Breaking News

तेज रफ्तार कार सवार ने सड़क पार कर रहे युवक को मारी टक्कर,मौत,

 

दुर्धटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने पर मचा हड़कंप,

बीते माह कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का सड़क हादशा,

आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित बाराबिरवा नहर चौराहे स्थित वीआईपी मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार सवार चालक द्वारा युवक को टक्कर मारने मामले में गुरुवार को सोशल मीडिया पर हादसे का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक के तलाश करने की बात कही है।

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक मूल रूप से कुलमहारा महराजगंज जौनपुर का रहने वाला अनिल उपाध्याय पुत्र गिरजा शंकर उपाध्याय विगत दो वर्षों से अपने साले विवेक पाठक के घर रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था बीते 17, जुलाई की सुबह सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार सवार चालक ने बाराविरवा नहर चौराहा के वीआईपी मार्ग पर सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मारते हुए फरार हो गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे का गुरुवार को सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर हंगामा मच गया। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक घटना में मृतक के भाई आकाश के शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के भाई की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज आधार चार पहिया वाहन जनपद गाजियाबाद के नम्बर यूपी 14 डीएस 2882 स्पष्ट हुआ है गाड़ी नम्बर के आधार पर आरोपी चालक का तलाश किया जा रहा है। मृतक के छोटे भाई आकाश के मुताबिक मृतक अनिल की मां का नाम सीमा है मृतक के परिवार में दो पुत्रियां व एक बेटा हैं जो मूलपते पर अपने गांव में रहते हैं।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!