केसरी खेड़ा रेलवे क्रासिंग का हादशा,
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
आलमबाग, कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित केसरी खेड़ा रेलवे क्रासिंग के निकट रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक की शिनाख्त हो जाने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक पिछले करीब दो वर्षों से कैंसर रोग से पीड़ित था।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने मृतक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र स्थित केसरी खेड़ा क्रासिंग के रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह एक अधेड़ का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का शिनाख्त करा पहचान हो जाने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त मूल रूप से मालदा टाउन पशिचम बंगाल का रहने वाला रमन सरकार (40) पुत्र शंकर सरकार के रूप में हुआ है। वर्तमान में मृतक अपनी पत्नी शिल्पी व चार पुत्रियों संग कृष्णा नगर इलाके स्थित अम्बेडकर नगर में रहता था। वहीं मृतक की पत्नी के मुताबिक मृतक विगत दो वर्षों से कैंसर की बीमारी से ग्रसित था। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था। मृतक बीते गुरुवार की शाम घर से बिना बताए चला गया था। जिसकी जानकारी उसने स्थानीय पुलिस को दी थी। वहीं शुक्रवार सुबह पुलिस द्वारा पति के मौत की जानकारी मिली है।
