Breaking News

ईद उल फितर के दृष्टिगत मजिस्ट्रेट की तैनाती

 

 

11 अप्रैल को समस्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में रहेंगे भ्रमणशील

 

खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई

 

कुशीनगर । सोमवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने ईद उल फितर के दृष्टिगत त्यौहार पर विशेष सतर्कता बरतते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए 11 अप्रैल के लिए पर्यवेक्षक अधिकारी, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट /जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट, नगर निकाय क्षेत्रवार /तहसील /पुलिस चौकीवार नियुक्ति की है। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में 19 अधिकारियों को नामित किया गया है वहीं जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में कुल 13 अधिकारियों को नामित किया है साथ ही रिजर्व में 03 जोनल व 05 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जनपद में वर्तमान समय में धारा 144 लागू है सार्वजनिक स्थल पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि दिनांक 11 अप्रैल को समस्त मजिस्ट्रेट अपने चौकी क्षेत्र थाना क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे, तथा संबंधित एवं थाना प्रभारी को सूचना देते रहेंगे। यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल पुलिस अधीक्षक /जिलाधिकारी को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इसके लिए कलेक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसका संपर्क नं0 05564-240590 है, कंट्रोल रूम के प्रभारी विनय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0न0 7518024041 व आलोक प्रियदर्शी जिला पंचायत राज अधिकारी मो0न0 7834948507 को बनाया गया है जो अपने-अपने स्टाफ के साथ कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे तथा प्रत्येक अधिकारियों को फोन कर उनकी लोकेशन प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएंगे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!