खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/ सीतापुर।नवीन सत्र के शुभारंभ मौके पर सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी वर्ग शाखा में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिएं सम्पन्न होने के साथ कई स्टाल लगाये गये। सोमवार को आयोजित मेले का शुभारंभ प्रबंधक रमेश वर्मा, सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने संयुक्तरूप से फीता काटकर दीप प्रज्जवन कर किया। मेले में खाने पीने व स्टेशनरी, खिलौनों, मिक्की माउस, झूला, बैलून सूट सहित करीब डेढ़ दर्जन स्टाल लगाए गए। मेले में जलेबी दौड़, पासिंग द बाल, नंबर सिस्टम, बकेट विद क्वाइन, ब्रेन फोकस गतिविधि, इन आउट गेम, शूटिंग बैलून्स, गोला फेंक सहित कई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इस मौके पर डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष वाजपेयी, वागीश दिनकर, उप प्रधानाचार्य अवनीश अवस्थी, शिक्षिका प्रियांशी दीक्षित, वैष्णवी श्रीवास्तव, नेहा वर्मा, कहकशा अंजुम, प्रिया जैन, तस्लीम अख्तर, सना परवीन, तूलिका श्रीवास्तव, परवीन जहीर, प्रतिमा पांडेय, कुलदीप त्रिवेदी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने व्यवस्थाओं को सम्भाला। बाल मेले के दौरान बच्चों ने जमकर मस्ती करने के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। मेले में बड़ी संख्या में विद्यार्थी व उनके अभिभावक मौजूद रहे।