परिजनों ने अनहोनी की आशंका जता पारा थाने में दर्ज कराया था मुकदमा |
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
आलमबाग | दरोगा खेड़ा कांशीराम कॉलोनी निवासी एक युवक बीते 24 मार्च को पारा जाने की बात कह घर से निकला और वापस अपने घर नहीं लौटा | जिसपर परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पारा थाने में दोस्तों द्वारा अनहोनी की आशंका जताते हुए शिकायत की थी | पारा पुलिस मुकदमा दर्ज कर लापता युवक की तलाश में जुटी ही थी कि सोमवार सुबह लापता युवक का शव कृष्णा नगर क्षेत्र कनौसी रेलवे लाइन के निकट निकली शारदा नहर में उतराया मिला | परिजनों द्वारा मृतक की पहचान हो जाने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के भोला खेड़ा कनौसी रेलवे लाइन के पास निकली शारदा नहर में करीब सप्ताह भर पुरानी सड़ी गली अवस्था में एक युवक का शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाल पहचान कराने में जुट गई | वहीं अपने लापता बेटे को तलाश कर मृतक के पिता व परिजनों ने मृतक की पहचान सरोजनीनगर दरोगा खेड़ा निवासी 23 वर्षीय राहुल गौतम पुत्र वीरेंद्र गौतम के रूप में की | मृतक की शिनाख्त हो जाने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक के परिजनों के मुताबिक उनका पुत्र सहालक का कार्य करता था | लापता होने के पांच दिन पूर्व उनके पुत्र का विवाद दरोगा खेड़ा के कांशीराम कॉलोनी निवासी अंकित शुक्ला, प्रेम हनी और सुमित से झगड़ा हुआ था इनलोगो ने उनके पुत्र को जान से मार देने की धमकी भी दी थी | बीते 24 मार्च को उनका बेटा पारा से थोड़ी देर में घर लौटने की बात कहकर निकला था और पूरी रात घर नहीं लौटा जिसपर परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पारा थाने आरोपियों द्वारा अनहोनी की आशंका जताते हुए नामजद शिकायत की थी पारा पुलिस गुमसुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी | परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने ही उनके बेटे की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया | मृतक के परिवार में माँ माया एक छोटा भाई राजा व दो विवाहिता बहने है जो अपने ससुराल में रहती है | इंस्पेक्टर कृष्णा नगर संजय सिंह के मुताबिक मृतक का शव काफी पुराना हो जाने के कारण कुछ भी अंदेशा लगाने मुश्किल है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा | फ़िलहाल मृतक के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है | वहीं दूसरी तरफ डीआरएम पुलिया के पास नहर में एक और युवक का भी उतराया शव मिला है जो लगभग एक दिन पुराना है जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है | मृतक की पहचान नहीं हो सका है | शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |
