14 मार्च 2024 को चकमा देकर पुलिस की गिरफ्त से हुआ था फरार अथक प्रयासों से पुलिस ने पुनः किया गिरफ्तार
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ/अनुभाग अयोध्या
संवाददाता समीर खान
जीआरपी अयोध्या कैंट ने मुखबिर कि सूचना पर फरार चल रहे दुष्कर्म व एससी/एसटी एक्ट 15 हज़ार रुपए का इनामियां को जीआरपी टीम ने किया अयोध्या धाम जंक्शन के पास से किया गिरफ्तार। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया मुखबिर कि सूचना पर एक फरार दुष्कर्म व एससी एसटी एक्ट का आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करके व बरेली एक्प्रेस ट्रेन से थाना सतरिख जा रहे थे कि रास्ते में समय करीब चार बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलने के पश्चात गद्दोपुर क्रासिंग के पास अन्तर्गत थाना जीआरपी अयोध्या कैण्ट जनपद अयोध्या अभियुक्त ट्रेन की धीमी गति होने पर पेशाब करने की बात कही पेशाब करने के बहाने पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूदकर भाग गया था उक्त के घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या- 09/2024 धारा 224 थाना जीआरपी अय़ोध्या कैन्ट पंजकृत कराया गया विवेचना के क्रम में तलाश उपरान्त अभियुक्त फरार चल रहा था तभी मुखबिर कि सूचना के आधार पर पंद्रह हजार रूपये का इनामिया घोषित आरोपी को गठित टीम के अथक प्रयास से पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में अभियुक्त ने अपना परिचय मनीष कुमार 24 पुत्र रामलाल निवासी ग्राम मनऊर थाना जमालपुर जनपद- मिर्जापुर के रूप में। और बताया कि। न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट में गिरफ्तार होकर जेल चले जायेगें सजा और जेल जाने से बचने के लिए मैने चलती ट्रेन वाराणसी बरेली एक्सप्रेस ट्रेन में पेशाब करने के बहाने से पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था तथा अपने मुकदमें की जानकारी और बचाव के लिए अपने अधिवक्ता से परामर्श के लिए अयोध्या आया था । पकड़े गए वांछित आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
