गंगाचरन
बाराबंकी ब्लाक त्रिवेदीगंज अंतर्गत बड़वल भोला क पुरवा ग्राम सभा में उचित दर की दुकान चयन की बैठक को लेकर समूह के पात्र शालिनी यादव को संबंधित अधिकारियों ने खुली बैठक कर चयनित कर दुकान की जिम्मेदारी सौंपना था तथा विक्रेता की चयन की कार्यवाही नियमानुसार दुग्गी मुनादी करते हुए सार्वजनिक स्थल पर की गई जिसमें शालिनी यादव के पक्ष में 148 मतों से विजई भी हुए लेकिन हुआ यूं की बैठक के पश्चात आगे की अभी कोई प्रक्रिया नहीं की गई जहां प्रशासन द्वारा बराबर निर्देश दिए जा रहे हैं कि खाद्यान्न वितरण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए लेकिन वही ग्रामीणों को काफी दूर का राशन लेने जाना पड़ता है जबकि पीड़ित 148 मतों से जनमानस के समक्ष विजई हुए थे ब्लॉक के संबंधित अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है ग्रामीणों द्वारा अनवरत कहा जा रहा है कि चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए क्योंकि हम उपभोक्ताओं को काफी दूर राशन लेने जाना पड़ता है लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों की मनमानी के चलते अभी भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई गई है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि चयनित व्यक्ति को उचित दर की दुकान न देने का एक बहाना बनाया जा रहा है इसमें अवश्य कोई साजिश है यदि ऐसा हुआ तो हम लोगो को मुख्यमंत्री दरबार जाने के लिए विवश होना पड़ेगा।



