अंकिता पांडेय कालपी जालौन
कुठौंद जालौन – कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम ईंटों में आज कोरोना निरोधक वैक्सीन के कैम्प का आयोजन हुआ प्रदेश सरकार के 30 लाख वैक्सीन रोग लगाने के लक्ष्य के सन्दर्भ में इस कैम्प का आयोजन किया गया था इस कैम्प में दो केन्द्रों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 50 लोगों ने वैक्सीन लगवाई व इसके साथ मॉडल प्राथमिक विद्यालय के सामने जो कैम्प था उसमें 30 लोगों ने वैक्सीन लगवाई रामदास जिनकी उम्र 75 वर्ष है उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा यह पूरी तरह सुरक्षित है और कारगार है साथ ही साथ रामलाल ने सभी से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की
इस मौके ग्राम ईंटों के प्रधान बृजेश प्रजापति ने शासन का धन्यवाद देते हुये कहा कि इस तरह के कैम्प से जल्द ही पूरे गांव को वैक्सीन लग जायेगी जो बहुत अच्छा कदम है कैम्प के प्रभारी अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक भागवत पटेल ने कहा कि ग्रमीण स्तर पर रोज कैम्प लग रहे है जिससे जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लग जायेगी इसीक्रम में ग्राम नबादा सिंगटौली अजीतापुर सहित कई गांवा में भी कारोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किये गये जिनका ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनिरुद्ध द्विवेदी बीडीओ ओम प्रकाश द्विवेदी सचिव शिवम गुप्ता डा अरुण तिवारी आशा अभिलाषा प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश मिश्रा जेई आरईएस अभिषेक ओमरे आदि ने निरीक्षण भी किया भवानी शंकर द्वारा कैम्प का संचालन किया गया।
