खबर दृष्टिकोण
संदना/सीतापुर।भजन कीर्तन के साथ रामादल आठवें पड़ाव जरिगवां होते हुए पुन:परिक्रमा नैमिष पहुंच गया है। नौवें पड़ाव स्थल नैमिष में रहकर परिक्रमा बुधवार को कुलुवा बरेठी की तरफ रवाना हुआ। परिक्रमा 5 दिन तक महर्षि दाधीच की तपोभूमि मिश्रित में रहेगी ।पंचकोशी परिक्रमा 5 दिन तक श्रद्धालु मिश्रित में करेंगे।
जरिगवां पड़ाव क्षेत्र में चारों तरफ राम नाम की धुन के साथ हर कोई भजन कीर्तन करता दिखाई दे रहा है। जगह-जगह श्रद्धालुओं के भंडारे चल रहे हैं। श्रद्धा भाव से श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में प्रसाद दिया जा रहा है ।
विष्णु आश्रम सूरजपुर में लगभग 18 वर्ष से हलवा चना चाय सेवा की जाती है।
करनपुर में रामा दल कमेटी की तरफ से 15 वर्षों से भंडारा चलाया जा रहा है।
गिरिजा सेवा समिति मध्य प्रदेश मुरैना की तरफ से कढ़ी चावल का प्रसाद विद्युत किया जा रहा है। इस दौरान परिक्रमा थी अपनी आस्था को मानते हुए परिक्रमा में बढ़-कर कर भाग ले रहे है।
