(मोहनलालगंज विकासखंड के दखिना शेखपुर में ट्री गार्डो के फर्जीवाड़े की सीएम से शिकायत के बाद जांच शुरू,बीडीओ के निर्देश के बाद जेई आरएस व एपीओ मनरेगा ने मौके पर पहुंचकर की जांच)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज विकासखंड के दखिना शेखपुर गांव में 2018-2019 में मनरेगा योजना के तहत मुख्य मार्ग पर 18ट्री गार्ड लगाकर तत्कालीन प्रधान ने फर्जीवाड़ा करते हुये 100ट्री गार्डो का लाखो रूपये का फर्जी भुगतान कर पैसा गबन कर लिया था।पूरे मामले का पता चलने पर वैदिक आश्रम के अध्यक्ष उमां शकर त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी,डीसी मनरेगा,लोकायुक्त को पत्र भेजकर जांच कर ट्री गार्ड के नाम पर फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन का गबन करने वाले पूर्व प्रधान पर कार्यवाही की मांग की।शिकायत के बाद उच्चाधिकारियो के निर्देश पर बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने जांच टीम का गठन करते हुये एपीओ मनरेगा उदयराज शर्मा व जेई (आरएस) रवीन्द्र यादव को बुद्ववार को मौके पर स्थलीय जांच के लिये भेजा।मौके पर पहुंची टीम ने शिकायतकर्ता उमा शंकर त्रिवेदी समेत ग्रामीणो की मौजूदगी में जांच की तो तत्कालीन प्रधान द्वारा किये गये फर्जीवाड़े व सरकारी पैसे के गबन की पोल खुल गयी।दोनो ही अधिकारियो ने कहा पूरे मामले की रिपोट बनाकर कार्यवाही के लिये बीडीओ को सौपेगे।जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
18ट्री गार्ड लगाकर 100 ट्री गार्डो का कराया था भुगतान….
वैदिक आश्रम के अध्यक्ष उमा शंकर त्रिवेदी ने बताया दखिना शेखपुर के तत्कालीन प्रधान अशोक तिवारी ने वर्ष-2018-2019 में मनरेगा योजना के तहत मुख्य मार्ग समेत उनके आश्रम जाने वाले मार्ग के दोनो किनारो पर 18ट्री गार्ड लगवाये थे लेकिन प्रधान ने फर्जीवाड़ा करते हुये 100ट्री गार्डो का फर्जी प्रपत्रो के सहारे निधि से लाखो का भुगतान कराकर सरकारी धन गबन कर लिया था।इस तरह कुल 82ट्री गार्डो का पैसा हजम कर गये थे।उन्होने बताया उच्चाधिकारियो से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है निष्पक्ष जांच ना होने पर सीएम व डिप्टी सीएम से मिलकर ओर भी फर्जीवाड़ो व सरकारी पैसे के गबन की पोल खोलेगे।