कंपनी प्रबंधक की शिकायत पर धोखाघड़ी एवं रुपये गबन के आरोप में रिपोर्ट दर्ज |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ |
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में संचालित एक आयुवेर्दिक कम्पनी में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर ने अपनी आवश्यकतानुसार कंपनी से लाखो रूपये एडवांस लेकर फरार हो गया और कम्पनी द्वारा मिले मोबाईल नंबर को भी दूसरे कंपनी में पोर्ट करा दिया जिससे कंपनी को लाखो रुपयों का नुकसान हो गया | कंपनी प्रबंधक ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर क्षेत्र के बाराबिरवा बालाजी मंदिर निकट श्रेया काम्प्लेक्स में एराइज मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट नामक संस्था आयुर्वेदिक प्रोडक्टस् का विक्रय टेली कालिंग के माध्यम से करती है। जिसके प्रबंधक रामचंद्र यादव है | कंपनी प्रबंधक के अनुसार उनके कंपनी में संदीप पाल पुत्र दया शंकर पाल निवासी भैरमपुर थाना सिचेंडी कानपुर असिस्टेंट मैनेजर पद पर कार्यरत था | जिसको कंपनी द्वारा प्रोडक्ट्स विक्रय के लिए मोबाईल सिम जारी किया गया था | आरोपी ने अपने पिता संग मिलकर घर में माँ के बीमारी का बहाना बना कई बार में पौने दो लाख रूपये कंपनी से एडवांस के रूप में लिए और दिसम्बर माह में माँ के इलाज का बहाना कर कंपनी से छुट्टी लेकर चला गया और वापस नहीं लौटा और कंपनी द्वारा जारी किये गए मोबाईल नंबर को भी किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करा लिया जिसकारण कंपनी का सारा पार्सल फंस गया और पार्सल वापस कंपनी में आने लगा जिससे कंपनी का करीब पांच लाख रुपया का नुकसान हुआ है | जिसकी शिकायत कंपनी प्रबंधक ने पिता पुत्र के खिलाफ स्थानीय थाना कृष्णा नगर में की है | शिकायत पर पुलिस धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |