Breaking News

हादसे के पांचवे दिन कंडम कालोनी पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने घटना स्थल का किया निरिक्षण | 

 

 

बेसहारा लोगो को मकान देने का दिया आश्वासन |

 

आलमबाग खबर दृष्टिकोण | आलमबाग के आनन्द नगर फ़तेहअली रेलवे कालोनी में शनिवार सुबह दर्द विदारक हादसे के बाद घटना के पांच दिनों के बाद बुधवार दोपहर उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक कंडम कालोनी में पहुँच घटना स्थल का निरिक्षण किया और कालोनी में बने जर्जर आवासों का भी जायजा लिया | उपमुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कालोनी में बचे हुए परिवारों ने अपना दुखड़ा सुनाया जिसे उपमुख्यमंत्री ने सुना और कहा कि आप फार्म भरे आप सभी रहने के लिए आवास मिलेगा घटना स्थल के निरिक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री करीब 12 : 30 बजे मृतक परिवार के छोटे भाई के घर छोटा बरहा रेलवे कालोनी पहुंचे जहाँ उपमुख्यमंत्री करीब दस मिनट रुके परिवारीजनो का हाल जाना और हादसे में मृतक परिवार के सवेंदना प्रस्तुत किये | इस दौरान उन्होंने मृतक परिवार के छोटे भाई अमित के कंधो पर हाथ रख ढांढस भी बढाया और कहा कि किसी भी प्रकार के कार्यवाई में सरकार आपके साथ है आपको पूरी मदद मिलेगी |

 

 

कंडम कालोनी से लोगो का पलायन जारी

 

आनंद नगर फ़तेहअली रेलवे कालोनी से शनिवार को हादसे के बाद दहशतजदा लोगो का पलायन लगातार जारी है कालोनी में मात्र आठ से दस परिवार ही बच्चे है | रेलवे में ठेकेदार के अन्दर काम करने वाले मूलरूप से जनपद कानपुर अनवरगंज निवासी सोहनलाल पुत्र स्व मोहन करीब दस वर्षो से अपने परिवार संग कालोनी में रहते चले आ रहे है | सोहनलाल के मुताबिक उन्हें आठ हजार रूपये तनख्वाह मिलता है कालोनी में रहकर गुजर बसर हो जाता था अब बाहर रहने का किराया बहुत महंगा है इसलिए सारा सामान समेत अपने मुलनिवास वापस जा रहे है |

मृतक परिवार के पड़ोस में ही रहने वाला बब्ब्लू ने बताया कि वह अपने दो बेटो एवं पत्नी संग रहकर लाईट का काम करता है करीब 15 वर्षो से इस कालोनी में रह रहा था अब दरोगा खेड़ा कांशीराम कालोनी में किराये का कमरा ले लिया है जहाँ धीरे धीरे अपने सामान पहुंचा रहा है | कालोनी में रहने वाली वृद्ध महिला जैनब पत्नी स्व अच्छे अपने दो पुत्रियों एवं मानसिक रूप से बीमार बेटे संग रहती है | वृद्धा ने कहा कि वह पांच वर्षो से इस कालोनी में रह रही है उनका कोई सहारा नहीं है इस हादसे के बाद अब दुसरे जगह मकान की तलाश कर रही है नेता जी आये थे उनसे अपना दुःख प्रकट किया उन्होंने कहा कि फार्म भरो मकान मिलेगा अब यह फार्म भरने मै इस अवस्था में कहाँ जाऊं मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है | सस्ती सुविधाओ में रह रहे अन्य लोगो ने भी सर पर छत न होने का अपना दुखड़ा रोया सभी का यहीं कहना रहा कि घटना के बाद लोग यहाँ आ जा रहे है पर उनकी समस्याओ को दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है |

 

दो हजार रूपये लेकर मकानों की दी जाती थी चाभी

 

आलमबाग के आनंद नगर फ़तेहअली रेलवे कालोनी में वर्षो से एक बड़ा हिस्सा ऐसे परिवार रहते थे जिनका रेलवे से कोई मतलब नहीं है और अपना निजी काम कर जीवन यापन करते है ऐसे में इन्हें सरकारी आवासों की चाभी मिलना बड़ी बात है फिर भी यह लोग बेधडक रूप से रेलवे कालोनी के मकानो में रह रहे थे नाम न छापने की शर्त पर कालोनी में रह चुके एक व्यक्ति ने बताया कि जुगाड़ से कमरे खुल जाते है जिसके लिए रेलवे के आईडब्लू विभाग के मोहन दो तीन हजार रूपये लेकर ऐसे लोगो को मकान उपलब्ध करा देते थे उसने स्वयं भी इसी तरह से मकान लिया था अब दूसरी जगह रह रहा है मकानों में बिजली आपूर्ति कटिया द्वारा पूरा किया जाता है जब छापेमारी होता था तो लोग कटिया हटा लेते थे |

 

आज छोटा भाई अपने मृतक बड़े भाई का आवास करेगा खाली |

 

आलमबाग छोटा बरहा में रहने वाली मृतक परिवार के छोटे भाई अमित ने बताया कि वह आज सुबह 9:00 हादसे वाले स्थल पर पहुँच अपने बड़े भाई के आवास में रखे सामानों एवं पालतू मवेशियों को बाहर निकाल रेलवे आवास को खाली कर रेलवे के सुपुर्द कर देगा | पालतू बकरी मुर्गी को दान कर देगा एवं भाई के सामान भी दान कर देगा उनकी यादगार चीजो को ही अपने साथ ले जायेगा | जब उसके बड़े भाई और उनका परिवार ही नहीं रहा तो उनके सामानों का क्या करना |

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!