खबर दृष्टिकोण
संवाददाता दिवाकर मिश्रा
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में गुरुवार भोर पहर दो डंपरों की जोरदार भिड़ंत हो गई और देखते ही देखते दोनों आग के गोले में तब्दील हो गए. घटना बांदा बहराइच मार्च के ललौली थाना क्षेत्र के खटौली के पास की है. जानकारी के मुताबिक देर विपरीत दिशा से आने वाले डंपर आपस में भिड़ गए और डीजल टैंक फटने से अचानक आग गई. बताया जा रहा है कि एक डंपर के चालक और क्लीनर उसी आग में जिंदा जल गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कर्रवाई में जुट गई है. फतेहपुर के ललौली क्षेत्र के खटौली के पास बांदा की ओर से गिट्टी लेकर फतेहपुर की तरह आ रहे डंपर की बांदा की ओर जा रहे खाली डंपर से आमने सामने की भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी की डीजल टैंक फट गया और दोनों डंपरों में आग लग गई.आग इतनी भयंकर थी कि डंपर आग का गोला बन गए और धू-धू कर जलने लगे. जानकारी के मुताबिक आग लगते देख बांदा की तरफ जा रहे डंपर के चालक और क्लीनर भाग निकले लेकिन गिट्टी लेकर फतेहपुर आ रहे डंपर के चालक और क्लीनर उसी आग में फस गए और दोनों की उसी में जलकर मौत हो गई. फतेहपुर के ललौली क्षेत्र के खटौली में डंपरों में लगी आग इतनी जोरदार थी कि उसके आस पास बने माकान भी उसकी जद में आ गए. बताया जा रहा है कि घरों में मौजद काफी सामान जलकर ख़ाक हो गया.
