Breaking News

इंजीनियरिंग कॉलेज में अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।निगोहां कस्बे में स्थित बाबू सुंदर सिंह इंजिनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि डॉक्टर मणिवनन सुमन, डॉ कीर्ति विक्रम सिंह असिस्टेंट डायरेक्टर इग्नू लखनऊ, डॉ के के बाजपेई,कालेज के अध्यक्ष आनन्द शेखर सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।मुख्य अतिथि डॉक्टर मणिवनन सुमन ने अपने संबोधन में बताया कि आज की जो शिक्षा प्रणाली है वह अवश्य ही स्थायी, रोजगारपरक होनी चाहिए। उनके अनुसार, शिक्षा केवल पुस्तकीय न होकर अनुभवात्मक होनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया के युग में नेटवर्किंग की महत्ता को आसानी से समझा जा सकता है। नेटवर्किंग अपने कार्य व्यापार को सशक्त करने का एक उचित माध्यम है छात्र छात्राओं को आजीवन अपनी क्षमताओं का आकलन करते रहना चाहिए जिससे वह भिन्न भिन्न वातावरण में कुशलता पूर्वक योगदान कर सकें। संस्थान के उपनिदेशक डॉ आर एस मिश्रा द्वारा डॉ मणिवनन सुमन का अभिनन्दन करते हुए कहा कि संस्थान में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का वैश्विक विकास होना आज के युग में अति आवश्यक है हमारा संस्थान विश्व के उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ सहयोग प्राप्त करने के लिए तत्पर है।कार्यक्रम के समापन पर निदेशक फॉर्मेसी कॉलेज डाॅ०आलोक कुमार शुक्ला द्वारा सभी अथितियो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!