खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सत्र 24-25 के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट एवं एनडीए/सीडीएस इत्यादि की तैयारी एवं मार्गदर्शन के लिए जनपद में निःशुल्क संचालित की जाने वाली तथा अन्य क्षेत्रीय केन्द्रों पर संचालित होने वाली प्रस्तावित कोचिंग कक्षाओं का लाभ प्राप्त करने, अधिक जानकारी एवं ऑफलाइन पंजीकरण के लिए जनपद के छात्र एवं छात्राएं 14 मार्च से 10 मई तक किसी भी दिन जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास भवन में अपने समस्त शैक्षिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियो का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन मई माह के अन्तिम सप्ताह , जून माह के प्रथम सप्ताह में अनुमानित हैं। यूपीएससी,यूपीपीसीएस,सीडीएस के प्रशिक्षण के लिए स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र,छात्राएं तथा स्नातक उत्तीर्ण छात्र,छात्राएं पात्र होंगे। जेईई, नीट एवं एनडीए के लिए कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होगें।