आलमबाग | महाशिवरात्रि पर्व पर लखनऊ शहर में शुक्रवार को शिवभक्तों द्वारा जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया | इसी क्रम में कानपुर रोड बाराबिरवा फीनिक्स मॉल निकट स्थित डाला स्टैंड द्वारा मानसरोवर एलडीए मार्केट में स्थित शिव मंदिर में शैलेन्द्र गुप्ता व्यापारी उमेश श्रीवास्तव व सोनू बाबा एवं उनके सहयोगियों द्वारा विधि विधान से पुजन कर भोग प्रसाद चढ़ा खीर झोले चावल एवं ठंडई का भव्य भंडारा किया गया | जिसमे असंख्य लोगो ने जमकर प्रसाद के मजे लिए और ठंडई के साथ बम भोले के जयकारे लगाते रहे |
