मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के दीवानगंज गांव में गौवंशीय बछड़े को कार सवार ने टक्कर मार दी,उधर से स्कूटी से गुजरे युवक ने कार सवारो को रोककर घायल बछड़े का इलाज कराने की बात कही तो ये बात उन्हे नागवार गुजरी,जिसके बाद चारो ने मिलकर युवक की लाठी- डंडो बेरहमी से पिटाई कर उसकी स्कूटी में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गयें।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस चारो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।
मोहनलालगंज के मुरलीनगर निवासी शुभम जायसवाल ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया गुरुवार को दीवानगंज के रास्ते स्कूटी वो अपने घर मुरलीनगर जा रहे थे,जैसे ही गांव के बाहर पहुंचे ही थे कि देखा कार ने एक गौवंशीय बछड़े को टक्कर मार दी,जिन्हे रोककर इलाज कराने को कहा तो कार से उतरे दीपक राजपूत,अनुज,दीपक,बउवा निवासीगण दीवानगंज ने लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई कर स्कूटी व ब्लूटूथ तोड़ दिया।