ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी में शुक्रवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्प का मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डीजीएम अरविन्द सिंह भी मौजूद रहे।केंदीय मंत्री ने शुभारम्भ के दौरान उपस्थित जनों से कहा की सिसेंडी में पेट्रोल पम्प खुलेने से आस पास के दर्जनों गांवों के लोगो का इसका लाभ मिलेगा।जिससे लोगो को अब दूर नही जाना पड़ेगा।हिंदुस्तान पेट्रोल पम्प खुलने से जहां दर्जनों गांवों के लोगो को इसका लाभ मिलेगा इसके साथ साथ किसानों को भी अब दूर नही जाना पड़ेगा। सिसेंडी में पम्प खुलने से आस -पास के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई।वही शुभारम्भ करने के बाद मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डीजीएम अरविन्द सिंह ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया।एचपीसीएल डीलर एवं जिला सहकारी बैंक लखनऊ के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया एवं उपस्थित ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर वरिष्ठ सेल्स प्रबंधक अभिजात दीक्षित,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,देशपाल सिंह,प्रधान देवेन्द्र सिंह,मुन्ना सिंह,बहादुर सिंह,बेटू सिंह,रामलाल वर्मा,रूद्र प्रताप सिंह, सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।
