कोर्ट के आदेश पर चार माह बाद मुकदमा दर्ज,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के रेलवे कारखाना ब्रिज वर्क शाप के पास बीते करीब चार माह पूर्व एक रेलवे कर्मचारी को नगर निगम कूडा गाड़ी चालक ने टक्कर मार मौके से फरार हो गया था। नगर निगम कूडा गाड़ी की टक्कर से गंभीर रूप से चोटिल रेलवे कर्मचारी की इलाज दौरान ट्रामा सेन्टर में मौत हो गई।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मवाइया निवासी ट्रांसजेंडर
अर्जुन कुमार पुत्र स्व सुनील कुमार के अनुसार उसके पिता स्व सुनील कुमार ब्रिज वर्क शाप चारबाग में चतुर्थ श्रेणी रेलवे कर्मचारी थे। बीते वर्ष 21 अक्टूबर की सुबह करीब 10:30 बजे रेलवे कारखाना ब्रिज वर्क शाप चारबाग के सामने चाय पीने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली तेज रफतार गाड़ी ने अनियंत्रित हो टक्कर मार मौके से फरार हो गया था। राहगीरों की मदद से उन्हें नजदीकी रेलवे इंडोर अस्पताल गये परन्तु सिर पर गम्भीर चोट लग जाने के कारण उन्हें ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया।जहाँ जांच के बाद चिकित्सकों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया था । पुलिस ने उसके पिता के शव का पोस्टमार्टम करा शव उसे सौंप दिया था । आरोप है कि उपरोक्त घटना के संबंध में उसने नगर निगम कूडा गाड़ी चालक के खिलाफ आलमबाग कोतवाली में पुलिस से की थी लेकिन पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया । जिसपर पुलिस कमिश्नर से भी शिकायत की लेकिन उसकी शिकायत पर कोई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ले शिकायत किया। वहीं कोर्ट आदेश पर चार माह बाद आलमबाग पुलिस गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |