खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आशियाना क्षेत्र में बेखौफ बाइकसवार बदमाशों ने सरेराह पुलिस चौकी के निकट बाजार जा रही बुजुर्ग महिला के गले से चेन लूट की सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए फरार हो गए | जिसकी शिकायत बुजुर्ग ने पुलिस चौकी पर कर स्थानीय थाने पर पहुँच बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है |
आशियाना क्षेत्र के सेक्टर जे में वन विभाग से अधिकारी पद से रिटायर्ड सुरेश दुबे अपनी पत्नी उमा दुबे के साथ रहते है जबकि उनका बेटा विदेश में रहता है | पीड़ित बुजुर्ग के मुताबिक उनकी बुजुर्ग पत्नी घर में काम करने वाली मेट पायल के साथ मंगलवार शाम करीब 3:30 बजे बंगला बाजार खरीदारी के लिए घर से निकली थी इसी दौरान पुलिस चौकी से मात्र बीस कदम की दुरी पर पीछे से आये बाइकसवार दो बदमाशों ने अचानक से गले पर झपट्टा मारते हुए उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीन खजाना मार्केट की ओर फरार हो गए | जिसपर उनकी पत्नी ने तुरंत घटना की जानकारी चौकी पर पहुँच पुलिस को देते हुए स्थानीय आशियाना थाने पर पहुँच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है | आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक महिला की शिकायत पर लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर फुटेज आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है |