(मोहनलालगंज ब्लाक में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के लाइव सम्बोधन को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वंय सहायता समूहो की महिलाओ के साथ सुना)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन मोदी की गारंटी है.डबल इंजन सरकार द्वारा आधी आबादी को पूरा अधिकार दिया जा रहा है.महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार बेहद संवेदनशील है। महिलाओं को और अधिक सबल व सक्षम बनाने के लिए नये संसद भवन में सबसे पहले नारी शक्ति वन्दन अधिनियम को मंजूरी दी गई है…उक्त बाते प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुद्ववार को मोहनलालगंज ब्लाक में आयोजित प्रधानमंत्री के स्वयं सहायता समूहों की दीदियों को आन लाइन सम्बोधन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर कही।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए गए उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रमाण पत्र वितरित कर दीदियों का उत्साहवर्धन किया।उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को सम्बोधित किया व स्वयं सहायता समूहों के विचारों को भी साझा किया।डिप्टी सीएम ने महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा उठाए गये क्रान्तिकारी कदमों व सरकार द्वारा लिये गये साहसिक व ऐतिहासिक फैसलों की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सीडीओ अजय जैन व बीडीओ आशुतोष श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला समेत स्वंय सहायता समूहो की महिलाओ के साथ मोदी जी के सम्बोधन को सुना।इस मौके पर सीडीओ अजय जैन, आशुतोष श्रीवास्तव,एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा,एसीपी राधा रमण सिंह,भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडे,विधानसभा संयोजक शम्भू नाथ पांडे,मोहनलालगंज मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह,निगोहां मंडल अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बब्लू,प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,प्रधान अभय दीक्षित समेत कार्यकर्ता मौजूद रहें।
महिलाओ के हितो के लिये काम कर रही केन्द्र व राज्य सरकार….
डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में 4 करोड़ से अधिक व प्रदेश में लगभग 56 लाख पक्के मकान गरीबों को दिए गए हैं, इसमें 75 प्रतिशत से अधिक आवास महिलाओं के नाम पर हैं। देश में 10 करोड़ से अधिक निःशुल्क गैस कनेक्शन महिलाओं को दिये गये हैं।कहा कि विधानसभाओ व लोकसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिलाया जायेगा। कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को व प्रदेश में लगभग 16 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन दिया जा रहा है, आगे भी 5 साल तक दिया जाता रहेगा। कहा कि देश को 100 साल आगे ले जाने व विकसित भारत बनाने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से काम हो रहा है।
नमो ऎप डाउनलोड करने का समूहो से किया आह्वान…..
डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद समूहों से आह्वान किया कि वह नमो ऐप जरूर डाउनलोड करें, इससे महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल होती रहेंगी। उन्होंने बी सी सखी व विद्युत सखियों सहित अन्य सखियों के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि इससे न केवल महिलाओं का आजीविका संवर्धन हो रहा है बल्कि महिलाओं की अपनी पहचान बनी है, महिलाओं का समाज में सम्मान भी बढ़ा है। कहा कि स्वयं सहायता समूह अब राष्ट्र सहायता समूह बनकर उभर रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा देश में 3 करोड़ दीदियों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इस दिशा में बहुत तेजी के साथ काम हो रहा है।
लखपति दीदी गांव में होगी देश की तकदीर व तस्वीर बदलेगी….
डिप्टी सीएम ने कहा जब लखपति दीदी गांव -गांव में होंगी, तब देश की तस्वीर व तकदीर बदली नजर आयेगी। जो बहने हस्तकला में माहिर हैं, हुनरमंद है, उन्हें आगे बढ़ाने व उनके प्रोत्साहन के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लागू की गयी है। गांवों की बहनों के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना लाई गयी है, जिसके तहत दीदियों को खेती में ड्रोन का उपयोग करने की ट्रेनिंग दी जा रही है, इससे महिलाओं की अतिरिक्त आमदनी होगी। कहा कि नारी शक्ति व मां भारती के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध व संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।