जीजा साले पर असलहे के बट से हमला करने का वीडियो हुआ था वायरल |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर सड़क से गाड़ी हटाने की बात पर उत्पन हुआ विवाद में दबंगो ने जीजा साले संग मारपीट करते हुए असलहे के बट से हमला कर लहूलुहान किया था जिसका वीडियो सोसल एकाउंट पर जमकर वायरल हुआ था जिसके बाद हरकत में आई कृष्णा नगर पुलिस पीड़ित की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ प्राणघाती हमला समेत अन्य गंभीर आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के विजय नगर के कांशीराम चौराहे के पास सड़क पर रविवार दोपहर मोटरसाइकिलें खड़ी कर दर्जनों की संख्या में युवको द्वारा नशेबाजी किया जा रहा था इस दौरान अनूपखेड़ा पारा निवासी विमल यादव पुत्र धर्मचंद्र यादव अपनी एक्सयूवी गाडी से अपने बड़े भाई के साले छोटू को छोड़ने परसादी खेड़ा उनके घर जा रहे थे सड़को पर खड़ी गाड़ी हटाने को कहा तो नशेबाजी कर रहे अलीनगर सुनहरा निवासी राजा बाबू उर्फ अभिमन एवं अनुराग यादव पुत्र नन्नके उग्र हो गए और अपने साथियो के संग मिलकर मारपीट करते हुए तमंचे की बट से सर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया था सरेराह हुए इस दुस्साहिक वारदात और असलहा लहराते युवक का वीडियो व फोटो सोसल मिडिया प्लेटफॉर्म एवं ट्विटर पर वायरल होने लगा जिसके बाद हरकत में आई कृष्णा नगर पुलिस तुरंत मामले की जाँच में जुट गई और देररात पीड़ित की शिकायत पर नामजद दो युवको के खिलाफ प्राणघाती हमला सहित मारपीट धमकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |