ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।नगराम में स्थित राजा नल पासी द्वारा निर्मित प्राचीन किले के कुछ भाग पर अवैध रूप से कब्जा कर बनायी गयी मस्जिद समेत मकानो को हटाने के लिय एडवोकेट सुशील कुमार रावत ने शनिवार को दर्जनो अधिवक्ताओ के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा से शिकायत की।एसडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये अधीक्षण पुरात्व को जांच कर तत्काल अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये।एडवोकेट सुशील कुमार रावत ने बताया राजा नल पासी का किला माउण्ट आफ नगराम के नाम से राष्ट्रीय महत्व के स्मारको की सरंक्षित सूची में है,उक्ता किला करीब 40बीघे के आस-पास है लेकिन खण्डहर में तब्दील हो चुके किले के कुछ भाग पर अवैध रूप से कब्जा कर मस्जिद समेत मकानो का निर्माण करा लिया गया हैं।किले से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिये पूर्व में अधीक्षण पुरातत्व समेत मंडलायुक्त व उपजिलाधिकारी से भी शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी।