आमने सामने से हुई दो बाईकों की टक्कर , दो हुए घायल
खबर दृष्टिकोण
धीरज नाग
महमूदाबाद / सीतापुर । थाना महमूदाबाद इलाके के मोल्हेपुर गांव की मोड़ के पास सोमवार की देर रात बाइक व ट्रैक्टर ट्राली में सड़क हादसा हो गया। जिसमें थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी निर्भय कुमार पुत्र रमेश अपने निजी कार्य से महमूदाबाद गया था। और महमूदाबाद सिधौली रोड पर मोल्हेपुर के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने बाइक सवार निर्भय गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी महमूदाबाद भेजवाया गया।जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल निर्भय को मृत घोषित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार निर्भय के परिवार में बहन की शादी थी । जिसमें कुछ जरूरी काम से महमूदाबाद गया था।तभी यह रास्ते में सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में निर्भय की जान चली गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे अपराध निरीक्षक सुरेश यादव , हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव , कांस्टेबल सुनील कुमार मिश्र समेत अन्य पुलिस बल द्वारा वहां पर मौजूद लोगों को शांत करा कर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया । यह भी बताया जाता है घटना होते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। उक्त घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना पाकर मृतक के परिजन सीएचसी पहुंचे । उक्त घटना से संबन्धित जानकारी कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू की।
बाक्स:
तो वहीं थाना महमूदाबाद क्षेत्र के गुलरामऊ के महमूदाबाद फतेहपुर मार्ग पर सोमवार की देर रात दो बाईकों सवारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पल्सर पर सवार शिवम पुत्र चंद्र शेखर महमूदाबाद से मलिका पुर जा रहा था। वहीं सामने से आ रहे प्लेटिना बाइक पर सवार रमई पुत्र लालू राम निवासी अहिबना पुर थाना मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी निवासी महमूदाबाद आ रहा था। तभी अचानक गुलरामऊ के निकट दोनों बाइक सवारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई।जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी महमूदाबाद भेजवाया । जहां पर दोनों घायलों का इलाज शुरू किया गया।