Breaking News

देखें वीडियो: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रक्षा मंत्री के घर के बाहर आत्मघाती हमला, बम धमाकों की चपेट में

काबुल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को जोरदार बम विस्फोट हुआ। इससे पैदा हुआ धुंआ दूर तक आसमान में देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके के बाद गोलियों की आवाज भी सुनी गई। यह भी दावा किया गया है कि यह धमाका शिरपुर इलाके में हुआ जहां अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी सहित कई वरिष्ठ अफगान अधिकारी रहते हैं। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट है कि बिस्मिल्लाह के घर के बाहर एक कार बम विस्फोट हुआ। यह जानकारी मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दी। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया कि विस्फोट के बाद गोलियां चलाई गईं और कुछ बंदूकधारी रक्षा मंत्री के घर में घुस गए। पत्रकार बिलाल सरवरी ने ट्वीट कर दावा किया है कि यह एक आत्मघाती हमला था।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कई डिप्लोमैटिक क्वार्टर हैं जहां धमाका हुआ है. यहां के बाजार क्षेत्र में भी काफी भीड़ रहती है। यहां राष्ट्रपति भवन समेत कई सरकारी इमारतें हैं। इसके अलावा यहां कई दूतावासों और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के कार्यालय भी हैं।

About khabar123

Check Also

भारत से यूक्रेन को हथियार भेजे जाने की खबर को विदेश मंत्रालय ने अटकलें और भ्रामक बताया।

नई दिल्लीः भारत और रूस के बीच पारंपरिक दोस्ती और गहरे संबंधों में विदेशी मीडिया दरार डालने …

error: Content is protected !!