खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | पीएम वर्चुअल कार्यक्रम लखनऊ के पांच रेलवे स्टेशनों पर सोमवार को आयोजित किया गया | जिसमे भाजपा के मंत्रीगण समेत पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता एवं रेलवे कर्मचारी सम्मलित रहे | आलमबाग के मानक नगर रेलवे स्टेशन पर विशाल पंडाल बना प्रधानमंत्री का सन्देश सुनने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाईं गई | वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले अतिथियों एवं कार्यकर्ताओ के बैठने की व्यवस्था की गई | इस दौरान राज्य सभा सांसद अशोक बाजपेई संग स्थानीय रामजीलाल पटेल नगर वार्ड के पार्षद गिरीश मिश्रा , प्रदेश संयोजक आर के श्रीवास्तव कैंट मंडल अध्यक्ष सचिन वैश्य नगर मंत्री योगेंद्र पटेल समेत सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं रेलवे के अधिकारीगण एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे | प्रधानमंत्री का सन्देश प्रसारित होते ही उपस्थितजनो में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी और सन्देश के बीच बीच में ही तालियां बजा प्रधानमंत्री के भाषण का स्वागत करते रहे | यह वर्चुअल कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शुरू होकर 1:30 बजे तक चला | इस दौरान समस्त उपस्थित लोग अपनी कुर्सियों पर जमे रहे | इस दौरान रेलवे पुलिस समेत स्थानीय थाना मानक नगर पुलिस बल एवं फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी भी मौजूद रही |