फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, कोई हताहत नहीं |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित विजय नगर के गणेश नगर कॉलोनी रेलवेकर्मी अरुण कुमार अपने परिवार संग रहते है | सोमवार मकान कमरे में अचानक से आग लग गई और आग की लपटे किचन तक फ़ैल गई और गैस सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया आग का विकराल रूप देख हड़कंप मच गया और परिवारीजन घर के बाहर निकल गए | आग का विकराल रूप देख स्थानीय लोगों द्वारा कन्ट्रोल नम्बर पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर आलमबाग फायर ब्रिगेड टीम ने एक दमकल की गाड़ी संग पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और गैस सिलेंडर में लगे आग पर काबू पाते हुए सिलेंडर को घर के बाहर सुरक्षित निकाल कमरे में लगी आग को बुझाने में जुट गए और थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया | आग से घरेलु सामान जलकर नष्ट हो गए हालाँकि किसी प्रकार का जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ | आलमबाग अग्निशमन प्रभारी ने बताया कि आग या तो शार्ट सर्किट से या फिर पूजा स्थल के दीपक से लगा है जिसपर टीम द्वारा काबू पा लिया गया है |
