Breaking News

एल्डिको पुलिस चौकी के सामने पान की दुकान मे हुई चोरी, सोती रही पुलिस

 

राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको पुलिस चौकी के सामने बेखौफ चोरो ने मुख्य मार्ग पर पान की दुकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़ाकर हजारों का समान चोरी कर उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर पान दुकानदार ने पुलिस चौकी पहुचकर सूचना दी। दुकानदार का आरोप है कि पुलिस सोती रहती चोर जगकर चोरी करते रहते है।

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

थाना पीजीआई के साउथ सिटी सेक्टर एफ ईडब्ल्यूएस निवासी राजू सिंह की एल्डिको पुलिस चौकी के सामने वृंदावन मोड़ पर मामा पान भंडार की दुकान है।

राजू सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह बघते शनिवार देर शाम दुकान बंद कर के घर चले गए रविवार की सुबह दुकान पर आया तो देखा ताला तोड़कर चोरी हो गई। जिसकी सूचना देने पुलिस चौकी गया वहां मौके पर कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं मिला। तब ब्यापार मण्डल को सूचना दी। चोरो ने लगभग पांच हजार का माल समेत दो हजार नगदी चोरी कर ले गए है। चोरी की घटना का लिखित तहरीर पुलिस को दे रखी है।

 

भागता रहा चोर दौड़ती रही पब्लिक, सोती रही पुलिस।

 

बीते सात दिन पहले 19 फरवरी सोमवार भोर में एल्डिको पुलिस चौकी के पीछे स्थित एल्डिको प्लाजा मे बेखौफ चोरो ने अजीत मोबाइल शॉप मे समेत अन्य दुकानों मे चोरी की और दूसरी दुकान का ताला तोड़ते हुए रंगे हाथो चोर को पकड़ लिया था।

अजीत ने बताया कि सोमवार लगभग चार बजे सीसीटीवी कंट्रोल अपरेटर की काल आयी की मोबाइल शॉप का कोई ताला तोड़ रहा है सुनकर हो उड़ गए आनन फानन मे दुकान पहुचा तो चोर देखकर भागने लगा पांच सौ मीटर दौड़कर पब्लिक ने पकड़ लिया तब तक पेपर वितरक भी आ गए पकड़े गए चोर को पुलिस चौकी ले गए लेकिन पुलिस चौकी पर कोई नही मिला था। बाद मे सीसीटीवी ध्यान से देखा तो हमारे दुकान का ताला नही पड़ोसी दुकान का ताला तोड़ रहा था।

■ उसी दीन दीपक वर्मा,एल्डिको उद्यान 2, मकान नंबर, 119, उपहार में सपरिवार रहते हैं,इनकी दुकान सी 9 उत्सव में है। दीपक ने बताया कि,

सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है,शटर बंद था,अंदर गए तो काउंटर में रखे 15हजार रूपए,और कीमती सामान चोरी हो गए हैं।

दीपक वर्मा की तहरीर पर

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!