ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में सहायक पुलिस आयुक्त राधा रमण सिंह ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व नायाब तहसीलदार प्रियवंदा मिश्रा की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दियें।मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में एसीपी राधा रमण सिंह से पहली शिकायत श्री कान्ती निवासी हुलासखेड़ा ने करते हुये बताया न्यायालय से मेड़बंदी आदेश के बाद गांव में स्थित कृषि योग्य जमीन की पैमाईश कराकर सीमेंट के पिलर लगा दिये थे,जिसे विपक्षी सुखमीलाल,सुनील सिंह रावत,राजेश,शिवकुमार ने पिलरो को उखाड़ कर फेक दिया ओर उक्त भूमि पर दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी।एसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये इंस्पेक्टर आलोक राव को तत्काल मुकदमा दर्क कर आरोपियो पर कार्यवाही के निर्देश दियें।जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया।दूसरी शिकायत पुष्पा निवासी कोडरा रायपुर ने करते हुये बताया उसके पति दुष्यंत ने उसे जायदाद से बेदखल कर दिया ओर दूसरी औरत के साथ रहने लगा।शनिवार को पति दुष्यंत ने अभिनव अनुराग,अजय समेत अन्य कई लोगो के साथ मिलकर उसे व बच्चो को जान से मारने की नियत से जमकर पिटाई कर दी।एसीपी ने पीड़िता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये इंस्पेक्टर को कार्यवाही के निर्देश दियें।हालाकि पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बजाय आरोपियों पर शांतिभंग की कार्यवाही कर पल्ला झांड लिया।इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक बेचू सिंह यादव समेत राजस्वकर्मी मौजूद रहे।