Breaking News

दूसरे दिन भी गुमशुदा किशोर की पुलिस करती रही तलाश

 

 

– महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला

– पिता ने जताई थी किशोर के साथ अनहोनी की आशंका

– किशोर के पिता ने लगाया किशोर के दोस्त पर संगीन आरोप

– आरोपी दोस्त ने पहले भी दी थी किशोर को मार के नहर में फेंकने की धमकी

खबर दृष्टिकोण

धीरज नाग

महमूदाबाद/सीतापुर।

बाराबंकी सहित सीतापुर पुलिस गुमशुदा किशोर के गायब होने की गुत्थी सुलझाने में तेज़ी से जुट गई है। गुमशुदा किशोर की तलाश में आरोपी शशांक वर्मा की निशंदेही पर बृहस्पतिवार दोपहर बाराबंकी पुलिस सहित सीतापुर पुलिस गोताखोरों की मदद से गुमशुदा किशोर को सीतापुर और बाराबंकी सीमा क्षेत्र में निकली शारदा नहर में ढूंढने के प्रयास में लगी दिखी। महमूदाबाद कस्बे के मोतीपुर चौराहे पर अस्थाई रूप किराए पर रह रहे सुनील ने मंगलवार से लापता पुत्र सुधाकर के गुमशुदा होने का प्रार्थना पत्र पीड़ित पिता ने कोतवाली में दिया था। पीड़ित पिता का आरोप था कि उसके 12 वर्षीय पुत्र को उसके मित्र शशांक ने उठा लिया था। हलांकि आरोपी शशांक को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी थी। बताते चलें की पिता का आरोप था की उसके 12 वर्षीय पुत्र का पहले भी आरोपी शशांक से विवाद हुआ था। गुमशुदा पिता की मानें तो आरोपी ने गुमशुदा किशोर को मार कर नहर में फेकने की धमकी भी दी थी। अलर्ट मोड में आई पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के गुलरामऊ गांव स्थित अतुल पेट्रोल पंप के सीसीटीव फोटेज भी खंगाले थे जिसमे आरोपी शशांक को किशोर के साथ बाइक पर फतेहपुर की ओर जाते देखा गया था। जानकार सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह तड़के करीब 4 बजे हिरासत में लिए गए आरोपी शशांक ने कबूला कि उसने ही किशोर को सीतापुर और बाराबंकी की सीमा क्षेत्र में निकली शारदा सहायक नहर में मारकर फेंका है। जिसके बाद बृहस्पतिवार को बाराबंकी और सीतापुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपी शशांक के निशंदेही पर गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशा गया। शाम खबर लिखे जाने तक गुमशुदा किशोर का पता नहीं लग सका था।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!